दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गोलू यादव पुत्र हरी लाल यादव निवासी सुल्तानपुर क्षेत्र कूका का भीटा रहने वाला आज वह बाइक से देर शाम लगभग 8:00 बजे बारात जाने के लिए वह अपने ननिहाल रामपुर पतारी जा रहा था। तभी नव निर्मित 124 डी हाईवे पर पहले से खड़ी डंपर से जाकर टकरा गई जिससे कि गोलू यादव को काफी गंभीर चोटे आई। प्रत्यदर्शियों के अनुसार गोलू यादव पीछे से डंपर में जाकर टकराया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घर वालों को सूचना दी और घर वाले गोलू यादव को निजी वाहन में इलाज के लिए आजमगढ़ लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ही गोलू यादव ने दम तोड़ दिया और गोलू यादव की मौत हो गई मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया गोलू यादव बारात में जा रहा था यह बारात मऊ जिला के बढुआगोदाम गोलू यादव के ननिहाल रामपुर पतारी से जा रही थी। गोलू यादव दो भाई एक बहनों में सबसे बड़ा लड़का था यह घर पर ही रहकर के पढ़ाई और घर के कामों में सहयोग कर रहा था पिता एक प्राइवेट लाइनमैन है मौत की सूचना मिलते घर वालों का रो-रोकर काफी बुरा हाल हो गया है। समाचार लिखे जाने तक घर वाले आजमगढ़ से दुल्लहपुर थाने पर पोस्टमार्टम करने के लिए आ रहे थे इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि अगर लोग थाने पर आते हैं तो कार्रवाई करके डेड बॉडी को पोस्टमार्टम किया जाएगा
पहलगांव हमले के विरोध में गाजीपुर में निकला कैंडल मार्चः सैकड़ों लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे
Share on Social Mediaपहलगांव हमले के विरोध में गाजीपुर में निकला कैंडल मार्चः सैकड़ों लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारेगाजीपुर के दुल्लहपुर बाजार में सौहार्द…