गाजीपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विकास भवन सभागार में हुआ संवाद कार्यक्रम
गाजीपुर ।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज विकास भवन सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जनपद नोडल रागिनी श्रीवास्तव तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर की प्रधानाचार्य सहित अन्य गणमान्य व अर्शनाज फातिमा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं के साथ संवाद स्थापित किया गया, जिसमें मिशन शक्ति अभियान की महत्व, इसके परिणाम और उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गई। जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापिकाओं ने अपनी बहुमूल्य सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश सर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही उपस्थित जनों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।






