
जनपद- गाज़ीपुर दुल्लहपुर क्षेत्र के हरदासपुर कला के रामपुर पतारी में आराध्या नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से निशुल्क आंख जांच, निशुल्क का ऑपरेशन, रोजगार मेला, इस कैंप में लगभग 150 महिला व पुरुष का निशुल्क जांच किया गया! आराध्या नेट चिकित्सालय के फाउंडर डॉक्टर वैशाली सिंह ने कहा कि आज समाज में आंखों की समस्या से काफी लोग जूझ रहे हैं! यदि गरीब के लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे! हमारे यहां आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क ऑपरेशन, आधार कार्ड सें ऑपरेशन की व्यवस्था है तथा उच्च क्वालिटी लेन्स व्यवस्था है! उसे मौके पर उपस्थित डॉक्टर वैशाली, डॉक्टर ए. के. गुप्ता, डॉक्टर विवेक सिंह अंकित गुप्ता, नागेंद्र राव सुनील राजभर लोग मौजूद रहे!
