
जलालाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के साथी प्रमोद वर्मा द्वारा संचालित स्मार्टपुर कंप्यूटर सेंटर एवं आइडियल क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में झंडा रोहण एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आइडियल क्रिकेट एकेडमी के मैदान में ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद तिरंगा यात्रा जलालाबाद चौकी तक पहुँची, जहाँ चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव एवं पुलिस बल के साथ पुनः ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर समाजसेवी गुड्डू अंसारी ने आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को मजबूत बनाने तथा मिलकर देश को आगे ले जाने की अपील की। वहीं हिमांशु मौर्य, संचालक सौहार्द एवं बंधुत्व मंच एवं संस्थापक यूनिटी फाउंडेशन ने संविधान में निहित मूल कर्तव्यों तथा समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों पर प्रकाश डाला।
चौकी प्रभारी सर्वजीत यादव ने बच्चों को नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने तथा सत्य और अच्छाई के मार्ग पर चलने की सलाह दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस हर कदम पर समाज के साथ खड़ी है।
यात्रा के उपरांत स्मार्टपुर कंप्यूटर सेंटर पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत बच्चों द्वारा संविधान की उद्देशिका की सामूहिक शपथ से हुई। इस दौरान बच्चों ने गीत, शायरी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आज़ादी के शहीदों को याद किया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया।





