गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में बाबा साहब के 134 में जयंती पर वीर अब्दुल हमीद धामूपुर अंबेडकर पार्क से हजारों की संख्या में जय भीम का नारा लगाते हुए बहुत ही भव्य और व्यापक रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर उनके नाम का केक काट करके उनको माला पहनाकर के सभी लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान क्षेत्र के कई बड़े नेता समाज सेवी संगठन के लोग मौजूद रहे। जिसमें सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ। कार्यक्रम में भाग लेकर संविधान की विस्तृत व्याख्या की।इस दौरान आयोजक, वीरेन्द्र कुमार बागी, जयप्रकाश जेपी (ग्राम प्रधान मटुकपुर)
अध्यक्ष, मंजीत सूर्यवंशी

उपाध्यक्ष, निखिल आनंद
समाजसेवी, प्रदीप प्रधान (शिवपुर)विश्वजीत कुमार , मनोज मास्टर, चमन कुमार, अरविंद कुमार, विपिन कुमार इंद्रजीत कुमार ,शिवचंद आदि जय भीम के नारे के साथ क्षेत्र के लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने बाइक के साथ रैली निकाली गई। यह रैली धामुपुर से शुरू होकर दर्जनों गांवों से होते हुए । चुरामनपुर से समाप्त हुई । इस दौरान जगह-जगह अंबेडकर प्रतिमा पर रुक-रुक कर रैली द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रैली लगातार आगे बढ़ता रहा। रैली के दौरान लोग लगातार डीजे पर नाच गाना करते हुए नजर आए। कुछ लोग तो अंबेडकर साहब की अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए अपने शरीर पर उनके नाम का टैटू बना रखे थे।
लगता रहा जाम: रैली इतनी बड़ी थी कि लगातार गांव होते हुए जाने से जगह जगह जाम लग जा रही थी। रैली की समाप्ति जलालाबाद अंबेडकर पार्क पहुंच कर के जलालाबाद बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक सभा का भी आयोजन किया गया। सभा के दौरान प्रभुत्व जनों ने बाबा साहब की कृति का वर्णन करते हुए उनकी सामाजिक सोच, समाज के प्रति उनकी लगन और समाज के प्रति उनका जो श्रद्धा था उनका लगातार वर्णन करते रहे और संविधान निर्माता होने के नाते संविधान में उनके दिए गए विशेष अधिकार का वर्णन करके काफी भाव विभोर नजर आए। रैली रैली में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक और महिलाएं भी शामिल रहे।





