टेंपो चालक को दुल्लहपुर बाजार में पांच युवकों को गैंग ने जमकर पीटा: जनता के मुस्तैदी से गैंग का एक युवक पकड़ा गयादुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड पर टोटल चालक को अचानक पांच मनबढ़ युवकों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार। टेंपो चालक सुधाकर कुमार पुत्र सीताराम निवासी चुरामनपुर थाना दुल्लापुर का रहने वाला है। अचानक शाम को लगभग 5:40 पर पांच युवकों के मनबढ़ झुंड ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड पर अचानक टोटो चालक सुधाकर कुमार को लात ,घुसो से पीटने लगे। युवक को पीटते देख दुल्लहपुर ग्राम प्रधान हरिओम मद्धेशिया ने मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन मन बढ़ युवक ने ग्राम प्रधान से भी झगड़ा करने पर उतारू हो गए। जिसको देखकर के मौके पर मौजूद जनता ने मनबढ़ युवकों को दौड़कर पीटना चालू कर दिया जिससे की मौके से चार युवक फरार हो गए और मौके पर एक मनबढ़ पकड़ा गया । जिसको भीड़ ने बैठा लिए और इसकी सूचना दुल्लहपुर थाने पर दी। सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा हरिश्चंद्र सिंह और दीवान विनोद यादव ने पकड़े गए युवक को थाने लेकर चले गए। मन बढ़ युवकों द्वारा टेंपो चालक को क्यों पीटा जा रहा था। इसकी जानकारी किसी भी व्यक्ति को ना हो पाने से लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे थे।






