गाजीपुर। बरही इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सतेंद्र राजभर को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सतेंद्र राजभर के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी सुनैना राजभर को रक्षाबंधन का पर्व मनाने अपने ससुराल छोड़ कर घर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, हैदरा निवासी सतेंद्र राजभर पुत्र तीजा राजभर बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल से घर जा रहे थे। जब वे बरही के तरफ मुड़ने से पहले सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतेंद्र राजभर के सिर में गंभीर चोटें आईं।
उसी रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी राजकुमार मौर्य की नजर घायल पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए दोनों को उपचार के लिए महंगवा स्थित मां सरस्वती सेवा संस्थान हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉ. हरीश ने घायल सतेंद्र का इलाज किया और बताया कि उनके सिर में तीन टांके लगे हैं, लेकिन अब उनकी स्थिति सामान्य है।
जैसे ही दुर्घटना की सूचना सतेंद्र के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे। सतेंद्र की पत्नी सुनैना राजभर भी बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचीं। परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है ।






