गाजीपुर, जलालाबाद, जलालाबाद ग्राम सभा में हो रहे खेल के मैदान में अवैध कब्जे को लेकर आवाज उठाना अरुण चौहान को महगा पड़ गया । आज सुबह जब बच्चे अभ्यास करने ग्राउंड पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख सभी की आंखे अचंभित हो गई । उपद्रवियों के द्वारा तहस नहस कर दी गई थी । Vidio इसकी सूचना पूर्व में चौकी इंचार्ज को दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अरूण चौहान ने बताया की उपद्रवियों के द्वारा पूर्व में धमकी भी दी गई और खेल के मैदान में कब्जा किया जा रहा है ।
समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बच्चो से समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली
करवाही न होने पर बच्चियों ने चौकी पर धरना प्रदर्शन किया, प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगाए ,विडियो वायरल होने पर दुल्लहपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।
समाज सेवी राजकुमार मौर्य बच्चो के साथ चौकी में बैठे धरने पर पर






