
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बीजहरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रीति राजभर ने गाय-भैंस वाले कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के समय घर में केवल प्रीति की मां मौजूद थीं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है।मृतका प्रीति अपने परिवार में तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी। परिवार के अनुसार, वह पढ़ाई में होनहार थी। घर में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था और न ही उसने किसी परेशानी के बारे में बताया था।दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के. पी. सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।