गाजीपुर:देश में आम चुनाव के बाद हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के जबरदस्त जीत को लेकर गाजीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीओ ने जिला अध्यक्ष सुनील राम एवं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में लंका बस स्टैंड के चौराहे पर मिठाई बाटकर खुशियों का इजहार किया कार्यकर्ताओं ने कहा की जनता के बीच में भाजपा के झूठ का पर्दाफाश शुरू हो गया है और वह समय बहुत नजदीक है जब भारत की जनता भाजपा को उसकी अलोकतांत्रिक कार्यों का माकूल जवाब देगी ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के मंसूबे जनता के लिए ठीक नहीं है। यदि भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ जाती तो संविधान का मान मर्दन करके उसे जला देती ।संविधान की एक एक धारा उसके दिल मे खटकता है । भाजपा संविधान का प्रतिदिन हत्या कर रही है और जुमले के माध्यम से देश को गुमराह करने का प्रयास कर रही है ।
जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले ही अप्रत्यक्ष रूप से अपनी हार मान ली है जिस तरह से राज्यों के साथ भेदभाव करते हुए जम्मू कश्मीर में चुनी हुई सरकार के अधिकारों को कम कर उपराज्यपाल के अधिकार में बेहताशा वृद्धि किया गया निश्चित तौर पर उसको आभास हो गया है। कि जम्मू कश्मीर में हार रहे हैं इसलिए केंद्र सरकार उपराज्यपाल के माध्यम से जम्मू कश्मीर में शासन करने का लाजबाब तरीका खोजा है यह सोच दर्शाता है। कि भाजपा संविधान के प्रति आस्था खो चुकी हैं । वह अपने कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार है। वह सत्ता से दूर नही रह सकती ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। लोकसभा में अयोध्या में हराया और उपचुनाव में बद्रीनाथ में हराकर यह संदेश दिया की धर्म के नाम पर राजनीति नहीं हो सकती देश में इंडिया गठबंधन की यह जीत बहुत बड़ा संदेश दे गई है ।
शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि उपचुनाव में हार से भाजपा के कार्यकर्ताओं में हताश नजर आ रहा है। जिससे भाजपा के बड़े नेता घबराए हुए हैं ।और बिना सदन में बहस के ही विभिन्न प्रकार के कानून बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अनिल अमिताभ दुबे एआईसीसी सदस्य रविकांत राय राजीव कुमार सिंह लाल साहब यादव हामिद अली चंद्रिका सिंह अजय श्रीवास्तव कुसुम तिवारी महबूब निशा राजेश गुप्ता कमलेश्वर शर्मा रतन तिवारी धर्मेंद्र तिवारी ओम प्रकाश यादव अखिलेश यादव कुंदन खरवार मिथिलेश कुमार राहुल सिंह कुशवाहा रईस अहमद संबल हसन साहब तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहेगाजीपुर:देश में आम चुनाव के बाद हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के जबरदस्त जीत को लेकर गाजीपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीओ ने जिला अध्यक्ष सुनील राम एवं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में लंका बस स्टैंड के चौराहे पर मिठाई बाटकर खुशियों का इजहार किया कार्यकर्ताओं ने कहा की जनता के बीच में भाजपा के झूठ का पर्दाफाश शुरू हो गया है और वह समय बहुत नजदीक है जब भारत की जनता भाजपा को उसकी अलोकतांत्रिक कार्यों का माकूल जवाब देगी ।
उपस्थित रहे





