पुलिस की मुस्तैदी से शांति पूर्वक बीता दुल्लहपुर थाना क्षेत्र का दशहरा का पर्व , व्यापार मंडल ने जताया आभार
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में लगभग दर्जनों जगह पर छोटी-छोटी मां दुर्गा के पंडालों का निर्माण करके मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है। जहां पर क्षेत्र के लोगों द्वारा मेला का भी आयोजन किया जाता है ।और छोटी बड़ी दुकान भी खूब अच्छी तरीके से सजती है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छपरी, सिखड़ी, धामुपुर, तिरछी, रेवरीया, जलालाबाद, नायकडिह, व दुल्लहपुर मुख्य मार्केट आदि जगहों पर। मेला के रूप में काफी भीड भाड़ होती है। जिसमें दुल्लापुर मुख्य मार्केट में लाखों की संख्या में लोग मेला देखने के लिए आते हैं। जिस वजह से दुल्लहपुर पुलिस की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। जिसमें मेला में आए सभी लोगों की सुरक्षा और मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी को देखते हुए दुल्लहपुर पुलिस द्वारा। जगह-जगह पुलिस, सब इंस्पेक्टर और होमगार्ड की तैनाती की गई थी। जिसमें दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह लगातार पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे थे। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह द्वारा जो भी उपद्रव करते हुए नजर आया तुरंत उन्होंने एक्शन मोड में आते हुए कार्रवाई भी की। लाखों की भीड़ वाला दुल्लहपुर मुख्य मार्केट का मेला पुलिस की मुस्तैदी से काफी शांतिपूर्ण तरीके से बीता। पुलिस की इस मुस्तैदी को देखते हुए दुल्लहपुर व्यापार मंडल लगातार शासन की व्यवस्थाओं को धन्यवाद देता रहा। लाखों की भीड़ दुल्लहपुर मुख्य मार्केट में उपस्थित रही ।जिस दौरान छोटी-मोटी झड़प को छोड़ दिया जाए तो मेला क्षेत्र की बात किया जाए तो भीड़ भाड़ वाले किसी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा घटना नहीं हुई।






