जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे किसान गोष्टी का  का आयोजन

Share on Social Media


गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे किसान गोष्टी का  का आयोजन विकास भवन सभागार मे आयोजित हुआ। पिछली बैठक में किसानो द्वारा किये गये शिकायतो का निस्तारण की पुष्टी करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसानो भाईयो से सम्बन्धित जो शिकायते प्राप्त होती है उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अगली बैठक से पूर्व ही सुनिश्चित कर लिया जाये । शिकायतो के बिना निस्तारण बैठक मे प्रतिभाग करने पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे।


नलकूप विभाग कि समीक्षा के दौरान कृषक अनिल यादव द्वारा बताया गया कि तलवल में 112 नं0 नलकूप व नाली खराब है, उसे ठीक कराने की कृपा करें। कृषक सुभाष यादव ग्राम टड़वा ने अवगत कराया कि मेरे यहां एक राजकीय नलकूप विगत 05 वर्षो से बंद पड़ा है, विभाग को अवगत कराने के बाद भी चालू नहीं कराया गया। सहकारिता विभाग की समीक्षा में कृषक जितेन्द्र प्रसाद राय द्वारा अवगत कराया गया कि भावरकोल ब्लाक में स्थित साधन सहकारी समितियों का आय-व्यय का ब्यौरा विगत 10 वर्षो का उपलब्ध कराने का कष्ट करें और कुल कितनी समितियां कार्य कर रही है। विनोद राय द्वारा अवगत कराया गया कि चकअहमद व शेरपुर कला सहकारी समिति की जॉच करायी जाय। कृषक ईश्वर शरण उपाध्याय कासिमाबाद में कई सहकारी समितियां बंद है। पी सी एफ बंद है। कृषक रामबदन यादव द्वारा अवगत कराया गया कि साधन सहकारी समिति में किसानो के हिस्से का जो पैसा बैंक में जमा होता है उसके ब्याज से समिति को फायदा मिलना चाहिए।
विद्युत विभाग कि समीक्षा में कृषक बेचन यादव ग्राम सुगवलियां तहसील जमानियां द्वारा अवगत कराया गया कि मेरी बिजली का कनेक्शन 2017 में करा लिया गया उस समय मेरा कनेक्शन 01 किलोवाट का था जिसका कनेक्शन नम्बर 6260428000 है, लेकिन बाद मे मीटर रीडर के द्वारा कनेक्शन मनमाने ढंग से 02 किलोवाट का कर दिया गया फलस्वरूप सितम्बर महीने से बिल बहुत ज्यादा आने के कारण कृषक बहुत परेशान है। तथा कृषक विनोद राय ग्राम खरडीहा द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खेत में 11000 बोलटेज हाईटेन्शन का तार लटक रहा है जिससे कभी भी हानि एवं दुर्घटना हो सकती है जिसपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर हाई टेशन तार को सही किया जाय एवं मीटर की समस्या को तत्काल किया जाय।  
 उद्यान विभाग की समीक्षा में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना व एकीकृत बागवानी के बारे मे विस्तार से बताया गया इनके द्वारा अवगत कराया कि रबी मे प्याज का बीज निःशुल्क वितरित किया जायेगा। मत्स्य विभाग की समीक्षा में सी ई ओ मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि आनलाईन पोर्टल अभी खुला नही है जैसे ही खुल जाय कृषक अपना आवेदन कर सकते है।  
विपणन विभाग की समीक्षा मे कृषक जमानियां द्वारा बताया गया कि धान की खरीद 11 कु0/बीघा के आधार पर है जबकि उत्पादन इससे अधिक है कृपया बढ़ाया जाय। कृषक अध्यक्ष स्वामी सहजानंद एफ पी ओ जखनियां द्वारा बताया गया कि नजदीकी क्रय केन्द्र न होने के कारण 1000 किसानों को दूर जाना पड़ रहा है। जिससे धान क्रय करने में बहुत ही कठीनाईयो का सामना करना पड़ता है। जिसमें कृषकों द्वारा हरदासपुर कलां जखनियां में क्रय केन्द्र खोले जाने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया।
नमामि गंगे की समीक्षा के उपरान्त कृषक कृष्णानंद राय डेढ़गाव रेवतीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि नमामि गंगे योजना, जलकल विभाग से पूरी गली को खोदकर रास्तो पूरी तरह से खराब हो गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा। कृषि विभाग की समीक्षा के उपरान्त विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली जिसपर उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि रबी बीज, गेहूॅ, चना, मटर, मसूर, सरसो, जिले के 16 राजकीय कृषि निवेश केन्द्रों पर जा रहा है। किसान भाई गोदाम से सम्पर्क कर पी0ओ0एस0 मशीन पर अगूठा लगाकर प्रदर्शित मूल्य के अनुसार बीज प्राप्त करें। सोरल पम्प योजना में 500 लक्ष्य प्राप्त है परन्तु केवल 193 कियानों ने ही बुकिंग कराया है, जिन  किसान भाईयों को आवश्यकता है, कृपया बुकिंग करा ले। साथ ही किसानों से यह भी अनुरोध किया कि किसान भाई किसी भी दशा में पराली न जलाये तथा यंत्रों का प्रयोग कर उसे यथा स्थान दबा दे या डिकम्पोजर से खेत में ही सड़ा दे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा सिचाई विभाग/विद्युत विभाग के अभियन्ता, नहर एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सहित सम्मानित किसान बन्धु उपस्थित रहे।
 …………………………………..

  • Related Posts

    शादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

    Share on Social Media

    Share on Social Mediaशादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई गाजीपुर। सहायक श्रम आयुक्त अभिषेक सिंह ने जनसाधारण एवं सभी विवाह/सामाजिक कार्यक्रम…

    गाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार

    Share on Social Media

    Share on Social Mediaगाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार गाजीपुर, 06 नवम्बर 2025 — अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

    शादी–विवाह एवं सामाजिक आयोजनों में बाल श्रम पर सख्ती, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

    आर.एस. पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी सम्पन्नमुख्य अतिथियों ने नर्सिंग पेशे की गरिमा, समर्पण और सेवा भावना पर किया जोर

    आर.एस. पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी सम्पन्नमुख्य अतिथियों ने नर्सिंग पेशे की गरिमा, समर्पण और सेवा भावना पर किया जोर

    अतरौली ग्रामसभा में बिहार तर्ज पर शुरू हुआ मतदाता सूची शुद्धिकरण का SIR अभियान

    अतरौली ग्रामसभा में बिहार तर्ज पर शुरू हुआ मतदाता सूची शुद्धिकरण का SIR अभियान

    गाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार

    गाजीपुर: बहरियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला गिरफ्तार, 5.6 किलो गांजा बरामद, पति फरार

    थाना दिलदारनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — वध हेतु ले जा रहे गोवंश की बरामदगी, दो अभियुक्त गिरफ्तार

    थाना दिलदारनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — वध हेतु ले जा रहे गोवंश की बरामदगी, दो अभियुक्त गिरफ्तार

    “मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक — घरेलू हिंसा, दहेज उन्मूलन और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी”

    “मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक — घरेलू हिंसा, दहेज उन्मूलन और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी”