
जन अधिकार पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में आज दिनांक 12 अगस्त को जखनिया विधानसभा के विधानसभा स्तर की मीटिंग रखी गई जिसमें पार्टी के संपूर्ण ढांचे की बात की गई और सदस्यता अभियान चलाने की बात की गई जिसमें कई अन्य सदस्य गण जो बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे आज पार्टी छोड़कर के जन अधिकार पार्टी का दामन थाम लिया है जिस मौके पर जन अधिकार पार्टी गाजीपुर के जिला सलाहकार सूर्यकांत कुशवाहा जी, जिला अध्यक्ष रंग जी कुशवाहा जिला सचिव रामअवतार मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष कांता सिंह कुशवाहा विधानसभा महासचिव अजय कुशवाहा मीडिया प्रभारी दीपक कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा, नायब कुशवाहा, छोटू कुशवाहा, संजय, रामायण यादव, छोटू प्रजापति, राकेश यादव, अजीत, अंगनू, विनय पांडेय, लालचंद चौहान,मिट्ठू,रामसूरत, रामकरण कुशवाहा व अन्य कार्यकर्ता गण शामिल हुए जिसमें बूथ सेक्टर से लेकर के विधानसभा के संगठन के सभी ढांचे पर बात की गई और पार्टी के नीतियों पर चर्चा हुई तथा अन्य पार्टियों के तुष्टीकरण की राजनीति के बारे में भी चर्चा की गई व समाज को जागरूक करने का आवाहन किया गया इस मौके पर मुन्नीलाल राम जी अपने कई साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर जन अधिकार पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया जिसमें उन्हें अपने जिला संगठन में सदस्य के रूप में रखा गया उन्होंने कहा कि हम पार्टी में पूरी निष्ठा व मेहनत लगन से अपने तन मन धन को लगाकर पार्टी के हित में काम करूंगा तथा पार्टी के मुखिया का जो भी निर्देश होगा उसका पूर्णतः पालन करूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रंग जी कुशवाहा व संचालन रामअवतार मौर्या ने किया।
धन्यवाद








