पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार को मारकर उतारा मौत के घाट: पटाखा छोड़ने के बहाने लिया गया प्रतिशोध
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खुटहा ग्राम औदराई में रात को लगभग 6 बजे पटाखा छोड़ने को लेकर के पुरानी रंजिश में ओम प्रकाश चौहान के परिवार और पड़ोसी अर्जुन चौहान के परिवार बीज जमकर झगड़ा हो गई। ओम प्रकाश चौहान के परिवार वालों के आरोप के अनुसार पड़ोसी पहले से ही मारपीट करने के लिए तैयारी में थे। जिससे पटाका फोड़ने का एक बहाना लेकर के झगड़ा किया। छोटी सी कहा सुनी की बात को लेकर के दर्जनों की संख्या में लोग डंडे, रॉड ,तलवार और पंच से हमला कर दिए जिसमें ओम प्रकाश चौहान को गंभीर चोट आई गांव वाले और पुलिस ने ओम प्रकाश चौहान को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां पर डॉक्टरों ने ओमप्रकाश चौहान को मृत्यु घोषित कर दिया । वहीं ओम प्रकाश चौहान का लड़का विकास चौहान की हालत काफी गंभीर है। लड़की कविता चौहान भी काफी चोटिल है। वही सबसे छोटा लड़का आकाश चौहान के सर में भी चोट आई है।

दिल्ली में कारपेंटर का काम करता था ओमप्रकाश चौहान:
ओम प्रकाश चौहान दिल्ली में कारपेंटर का काम करता था तीन दिन पहले ही दीपावली के अवसर पर घर पर दीपावली मनाने के लिए आया हुआ था।
निम्न लोग हैं आरोपी:
पीड़िता के अनुसार गांव का ही जसवंत चौहान बलवंत चौहान पुत्र अर्जुन चौहान, फुलझड़ी देवी पत्नी अर्जुन चौहान, हरेंद्र चौहान पुत्र शोभनाथ चौहान लक्ष्मण चौहान पुत्र स्व: जगधारी चौहान, नीरज चौहान पुत्र लाखांचु चौहान, राजेश चौहान पुत्र दलीप चौहान, लोगो द्वारा मारा पीटा गया है
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ बड़ा:
ओम प्रकाश चौहान के परिवार वालों के अनुसार यह बात बताई गई की जमीन को लेकर काफी समय से पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा था जिसको लेकर के आए दिन पड़ोसी झगड़ा कर रहे थे मारने पीटने की धमकी दे रहे थे। वही इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पटाखा फोड़ने को लेकर झगड़ा हुआ है। जिसमें ओमप्रकाश चौहान की मृत्यु हो गई है और उसकी पत्नी और लड़का घायल है।







