

गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की जलालाबाद ग्राम सभा में अमृत सरोवर योजना के तहत बने पोखर से अवैध खनन का मामला सामने आया है। हाईवे निर्माण कंपनी के कर्मचारी पोखर से अवैध तरीके से मिट्टी निकाल रहे हैं।समाजसेवी मुर्तजा अंसारी सहित ग्रामीणों ने इस कार्य का विरोध किया है। कंपनी ने मिट्टी ले जाने के लिए लाखों रुपए की लागत से बने पोखर को तोड़कर उसी में रास्ता बना दिया है। इससे सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
ग्रामीणों के विरोध के बाद दो दिन तक काम रुका। लेकिन फिर बीती रात को पोखर से मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी गई। कंपनी के सुपरवाइजर संदीप कुशवाहा का कहना है कि यह काम जखनिया एसडीएम के मौखिक आदेश पर किया जा रहा है। लेखपाल सौरभ सिंह के माध्यम से परमिशन ली गई थी।हालांकि, लेखपाल सौरभ सिंह ने किसी भी तरह की परमिशन देने से इनकार किया है। ग्राम प्रधान हरिशंकर चौहान ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली तो खनन रोकने को कहा, लेकिन कोई नहीं मान रहा। जखनिया के उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और न ही उन्हें इस खनन की जानकारी है।
