सड़क पर तड़पते पशु का समाजसेवी हिमांशु मौर्य ने कराया इलाज
दुल्लहपुर, गाजीपुर: मामला दुल्लहपुर थाने के पास का है जहां अज्ञात वाहन ने एक पशु को धक्का मार कर आगे बढ़ गया पशु के पीठ में भारी चोट आई और वह रोड पर ही तड़प रहा था सुबह का हुआ एक्सीडेंट लेकिन किसी व्यक्ति ने उधर देखा भी नहीं बल्कि लोग उधर देखते हुए आगे बढ़ जा रहे थे तभी उसपर सौहार्द बंधुत्व मंच के हिमांशु मोर्य की नजर पड़ती है और वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर पशु को पानी पिलाते हैं






