नाली पे ढक्कन न होने से बच्चे हो रहे बीमार ,सेना। के जवान ने की शिकायत
गाजीपुर , गोविंदपुर,भारतीय सेना के जवान अनिल सिंह ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है ,जिसका संख्या 40019525020411 है । अनिल सिंह कितने शिकायत के माध्यम से बताया कि हमारे घर के सामने जो खड़ंजे का रिपेयर किया गया था उसे पर आज तक मिटटी भी नहीं डाली गई ।
6 माह पूर्व बनी नाली के ऊपर आज तक ढक्कन नहीं लगाया जा सका है जिससे बीमारी का खतरा परिवार पर बना हुआ है परिवार में छोटे बच्चे हैं जो गंदगी कारण आए दिन बीमार रहते हैं
अनिल सिंह को देश की सेवा करते हुए 26 वर्ष बीत चुके हैं उन्होंने बताया कि हमने देश के सिवाय ईमानदारी से की है लेकिन हमारे साथ सही नहीं हो रहा है नहीं हमारी बातों को सही सुना जा रहा है
ग्राम प्रधान सूबेदार यादव से टेलीफोनिक वार्तालाप में उन्होंने बताया कि नाली की समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा यह मामला हमारे संज्ञान में है
UP युवा परियोजना के तहत गाजीपुर में एक दिवसीय युवा महोत्सव सम्पन्न,
Share on Social MediaUP युवा परियोजना के तहत गाजीपुर में एक दिवसीय युवा महोत्सव सम्पन्न, संवैधानिक मूल्यों व सामाजिक समानता पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम गाजीपुर।पूर्ति संस्थान गाजीपुर के सौजन्य से…






