जखनिया नारायणपुर ग्राम सभा जितेंद्र मौर्य पुत्र रामाशंकर मौर्य तहसील और जिला के चक्कर लगा रहे हैं मामला नारायणपुर ग्राम सभा परसौली के बॉर्डर का है जहां पीड़ित परिवार जिला अधिकारी एसडीएम तहसीलदार के पीछे भागता फिर रहा है लेकिन पीड़ित के हाथ निराशा ही लगी गांव के ही दबंग लोग रास्ता अवरोध कर रोड पर गोबर रखे हुए हैं पीड़ित परिवार को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है पीड़ित को आने जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता है पीड़ित परिवार डीएम साहब को भी पत्र से अवगत कराया परिवार का कहना है कि हमें कमजोर होने की वजह से दबाया जा रहा है अगर यही कोई सबल होता तो उसका रास्ता नहीं रोका जाता । हमेशा की भाती इस बार भी पीड़ित परिवार को थाना दिवस पर बुलाया गया हैजखनिया नारायणपुर ग्राम सभा जितेंद्र मौर्य पुत्र रामाशंकर मौर्य तहसील और जिला के चक्कर लगा रहे हैं मामला नारायणपुर ग्राम सभा परसौली के बॉर्डर का है जहां पीड़ित परिवार जिला अधिकारी एसडीएम तहसीलदार के पीछे भागता फिर रहा है लेकिन पीड़ित के हाथ निराशा ही लगी गांव के ही दबंग लोग रास्ता अवरोध कर रोड पर गोबर रखे हुए हैं पीड़ित परिवार को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है पीड़ित को आने जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता है पीड़ित परिवार डीएम साहब को भी पत्र से अवगत कराया परिवार का कहना है कि हमें कमजोर होने की वजह से दबाया जा रहा है अगर यही कोई सबल होता तो उसका रास्ता नहीं रोका जाता । हमेशा की भाती इस बार भी पीड़ित परिवार को थाना दिवस पर बुलाया गया है






