Share on Social Media

बलिया: नरही:- गड़हांचल की धरती बहादुर बिटिया (निर्भया) के गांव मेड़वरा कंला में सौहार्द बन्धुता मंच और बालिका बंधुता मंच की तरफ से संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें बालिका बंधुता मंच की बालिकाओ ने न्याय और बंधुता को अपने विचारो के माध्यम से बताया कि आज समाज में संविधान के मूल्यों को पूरी तरह से पिरोने की जरूरत है। कल महिला उन्मूलन दिवस मनाया गया और आज संविधान दिवस है। जिसमें हम महिलाओ को समाज में स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता की जरूरत है। सौहार्द फेलो दिव्या पाण्डेय ने बताया कि हमें जरूरत है कि संविधान, संवैधानिक मूल्यों को जानने मानने और जीने की। ताकि हम संवैधानिक मूल्य पर आधारित समाज का निर्माण कर सके।