
- जनपद -गाजीपुर
दुल्लापुर क्षेत्र के बिशनपुरा मे डॉ भीमराव अंबेडकर 134वीं जयंती खासकर 14 अप्रैल को भारतीयों के लिए खास है! भारत के इतिहास में जन्मे में महापुरुषों में से एक है! क्योंकि सभी बड़े ही धूमधाम से मानते हैं साथ ही डॉ भीमराव के मार्गो पर चलना चाहिए!
दुल्लहपुर क्षेत्र सहित जलालाबाद, नसीरपुर, बिशनपुरा, राजगीरपुर, हृदयपुर, रामपुर पतारी, मे जयंत्री मनाई गई!
इस मौके पर उपस्थित मुर्तुजा अंसारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान जी, पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, अध्यक्ष मनोज कुमार, बृजेश कुमार, दीपक कुमार, छोटू कुमार, विनोद कुमार, वह ग्राम वासी उपस्थित है!
