गाजीपुर से आजमगढ़ हाईवे पर स्थापित दुल्लहपुर थाना के अंतर्गत धामुपुर के नटवा बाबा के स्थान पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर चेतन यादव से लगभग 80000 रुपए की लूट को अंजाम दिया गया माइक्रो फाइनेंस के मैनेजर नरेंद्र यादव ने बताया कि मेरा स्टाफ चेतन यादव से 80000 की लूट हुई इसकी सूचना मेरा स्टाफ चेतन यादव ने हमको फोन करके लगभग 4:55 मिनट पर घटना की जानकारी दी स्टाफ के बताने के अनुसार बताया कि कंपनी का कलेक्शन करने के लिए सिखड़ी क्षेत्र में आया हुआ था। शाम को लगभग 4: 50 बजे के आसपास वह सिखड़ी से वापस आ रहा था। तभी पीछे से अपाचे बाइक से सवार 3 लड़कों आए और उन लोगों ने डंडे से मारपीट करके डिग्गी तोड़ दिया और 80450 की लूटकरके के फरार हो गए जैसे ही मेरे स्टाफ ने हमको यह सूचना दी हमने तुरंत 112 नंबर पर सूचित किया मौके पर पुलिस पहुंच करके जांच पड़ताल में जुट गई।
सीसी टीवी कैमरे रिकार्ड के सहारे लुटेरे तक पहुंचने में जुटी पुलिस:
वह इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि। अभी इसकी जांच पड़ताल चल रही है। सीसीटीवी कैमरे भी जगह-जगह खंगाले जा रहे हैं। जांच हो रही है जो भी दोषी होगा बक्सा नहीं जाएगा
अकेला पाकर लूट को अंजाम दिए लुटेरे:
फील्ड अफसर चेतन यादव अकेले सिखड़ी के तरफ से अपने ब्रांच जलालाबाद की तरफ जा रहा था उस वक्त अपनी होंडा शाइन बाइक से अकेला था जिस वजह से लुटेरों ने अकेला पाकर के डंडे से हमले करके लूट को आसानी से अंजाम देकर फरार हो गए






