
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सिंह ने बताया कि इस वर्ष अंडर 19 महिलाओं का अंतर मंडलीय ट्रायल के अंतर्गत गोरखपुर, वाराणसी, गाजीपुर तथा इलाहाबाद मंडल का ट्रायल प्रयागराज में होगा | आगामी दिनांक 13 जुलाई 2025 को अंडर 19 महिला वर्ग में गाजीपुर मंडल का ट्रायल इलाहाबाद में खेला जायेगा | उन्होंने बताया कि असुविधा की स्थिति में उ०प्र० क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत अधिकारी आर्या श्रीवास्तव से मोबाइल क्रमांक 7905016217 पर सम्पर्क कर ससमय अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | स्थानीय सहायता हेतु रंजन सिंह (मो०नं०- 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं |
गाजीपुर मंडल के अंडर 19 महिला वर्ग के लिए गठित मंडल की टीम में श्वेता यादव, पल्लवी सिंह, प्रियंका, शिवांगी मौर्य, अनामिका यादव, सलोनी प्रजापति, आकांक्षा पांडे, अंजलि यादव, अनुष्का यादव, आयुषी यादव, चंचला सिंह, ख़ुशी यादव, नैना बिंद, नलिनी कुमार तुंगा, प्रीतम यादव, रिदिमा यादव एवं आकृति यादव को शामिल किया गया है |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. उमेश चन्द्र राय ने बताया कि सभी चयनित खिलाडियों के ठहरने आदि की व्यवस्था उ०प्र० क्रिकेट संघ द्वारा होटल गुलाब मेंशन (गेट नंबर 2 सिटी साइड, इलाहाबाद जंक्शन में किया गया } उन्होंने. सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी खिलाडी 12 जुलाई 2025 को दोपहर 03: बजे तक होटल गुलाब मेंशन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य एवं गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने सभी चयनित खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए अनुशासनात्मक तरीके से शातिपूर्वक अपना बेहतर खेल कौशल प्रदर्शन करने की अपील की |
