बाइक सवार की लापरवाही से लड़की को आई गंभीर चोट: बाइक पर बैठी महिला भी हुई चोटिल, मौके पर जुटी भीड़ दुल्लहपुर चौहान मार्केट में जलालाबाद आजमगढ़ की तरफ आ रही है बाइक सवार ने बाइक को लापरवाही से चलाने के दौरान एक राहगीर लड़की बाइक की चपेट में आ जाने से लड़की को काफी गंभीर चोटे आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसौली ग्राम सभा निवासी मनीष चौहान अपनी भाभी सुषमा चौहान को बाइक पर बैठकर भाभी को कोढिया लेकर जा रहा था। प्रत्यदर्शियों के अनुसार बाइक सवार मनीष चौहान बाइक को काफी लापरवाही तरीके से चला रहा था। गाजीपुर के तरफ से पैदल आ रही चुरामनपुर निवासनी कुसुम राजभर रोड पार करने का प्रयास किया। तो अचानक कुसुम राजभर मनीष चौहान की बाइक की चपेट में आ जाने से कुसुम राजभर को काफी गंभीर चोट आई जिससे कुसुम राजभर का दो जगह से पैर टूट गया और सर में भी काफी गंभीर छोटी आई। वही मनीष चौहान के भाभी को चेहरा पर भी चोटे आई। मौके पर जुटी भीड़ ने 108 एंबुलेंस को सूचना दिया।

एंबुलेंस ने दोनों घायलों को लेकर के बिरनो अस्पताल ले गए। जहां पर कुसुम राजभर की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया





