दुल्लहपुर के जलालाबाद से स्कूली बच्चों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सैकड़ो बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर के भारत माता की जय के नारा लगाते हुए एक लंबी रैली निकाली जिसमें हजारों बच्चों ने भाग लिया यह रैली जलालाबाद चौराहा से चलकर की दुल्लहपुर बाजार के पुरुषोत्तम नगर होते हुए रेलवे स्टेशन के पीछे से अमारी गेट के तरफ गई उसके बाद झोटारी होते हुए बड़ा गांव पहुंचा इसके बाद दुल्लहपुर के चौहान मार्केट होते हुए वापस जलालाबाद की तरफ अपने मुख्य स्थान पर समाप्त हुई
स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों की निकाली गई झांकी:
स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई जिस रैली में स्कूल प्रबंधन द्वारा एक सुंदर रथ को सजा करके उसमें स्वतंत्रता सेनानियों का एक झांकी का रूप दिया गया था जिसमें आगे आगे दो फौजी रथ पर सुभाष चंद्र बोस सरदार वल्लभ भाई पटेल डॉ भीमराव अंबेडकर चंद्रशेखर आजाद व बीच में भारत माता बने हुए बच्चियों एक देश की आजादी में शामिल हमारे स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारकों को एक महत्वपूर्ण समाज में संदेश दे रहे थे। और सुंदरता सेनानियों द्वारा किए गए कृतियों को जो उन्होंने इस देश के लिए किया उसके बारे में भी माइक द्वारा चर्चा कियाजा रहा थाहर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा निकल गई झांकी और रैली







