बीडीओ सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के द्वारा दुल्लहपुर से जखनिया जाने वाले रोड पर तमाम खड्डे हो चुके हैं। और सैकड़ो घरों के सामने जल जमाव हो रहा है। जिससे लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। इस समस्या को देखते हुए समाज सेवी हिमांशु मौर्य ने अपनी सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के टीम के लोगों के साथ मिलकर आज जखनिया के विकासखंड अधिकारी संजय गुप्ता को इस समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और लोगों की समस्याओं और परेशानियों से अवगत कराया।
अपने गृह ग्राम सभा के समस्याओं से कराया अवगत :
वही ग्राम सभा चुरामनपुर में बने पंचायत भवन की समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए समस्याओं के निराकरण जल्द से जल्द करने के लिए शिकायत भी दर्ज करवाई।
वह इस समस्याओं को विस्तृत तरीके से सुनते हुए विकासखंड अधिकारी जखनिया ने इस समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया और सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के लोगों की इस पहल की सराहना भी की
निम्न लोग रहे मौजूद:
सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश यादव, बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान के संस्थापक राजकुमार मौर्य, प्रदीप मद्धेशिया, रोशन कुमार आदि साथी मौजूद रहेसौहार्द एवं बंधुत्व मंच के द्वारा दुल्लहपुर से जखनिया जाने वाले रोड पर तमाम खड्डे हो चुके हैं। और सैकड़ो घरों के सामने जल जमाव हो रहा है। जिससे लोगों में संक्रामक बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। इस समस्या को देखते हुए समाज सेवी हिमांशु मौर्य ने अपनी सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के टीम के लोगों के साथ मिलकर आज जखनिया के विकासखंड अधिकारी संजय गुप्ता को इस समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और लोगों की समस्याओं और परेशानियों से अवगत कराया।
अपने गृह ग्राम सभा के समस्याओं से कराया अवगत :
वही ग्राम सभा चुरामनपुर में बने पंचायत भवन की समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए समस्याओं के निराकरण जल्द से जल्द करने के लिए शिकायत भी दर्ज करवाई।
वह इस समस्याओं को विस्तृत तरीके से सुनते हुए विकासखंड अधिकारी जखनिया ने इस समस्याओं को जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया और सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के लोगों की इस पहल की सराहना भी की
निम्न लोग रहे मौजूद:
सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य, वरिष्ठ समाजसेवी राकेश यादव, बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान के संस्थापक राजकुमार मौर्य, प्रदीप मद्धेशिया, रोशन कुमार आदि साथी मौजूद रहे






