वाराणसी मंडल की ऐतिहासिक जीत , गाजीपुर की शिवांगी मौर्य, गृहनगर में हुआ भव्य स्वागत

गाजीपुर, 16 अक्टूबर — कानपुर में आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस गौरवपूर्ण जीत में गाजीपुर की बेटी शिवांगी मौर्य ने अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते उनके गृहनगर लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ।

शिवांगी मौर्य, जो श्री अलगू यादव इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा हैं, ने फाइनल मैच में पहला ओवर डालकर गेंदबाज़ी की शुरुआत की और फील्डिंग के दौरान एक शानदार कैच लेकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। उनका यह प्रदर्शन पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व का विषय बना।

विद्यालय में प्रधानाचार्य हीरा सिंह यादव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर शिवांगी को सम्मानित किया। इस दौरान शिवांगी ने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। घर लौटने पर मोहल्ले की दर्जनों बच्चियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया, वहीं माता सावित्री मौर्य ने आरती उतारकर बेटी के सम्मान में अपनी खुशी जताई।
इस मौके पर मुनेश्वर सागर (पूर्व बसपा क्वाडिनेटर, उत्तराखंड), अखिलेश कुशवाहा (संयोजक, सम्यक युवा मंच), अनिल कुमार मौर्य, अनुज यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रदेश भर से आई टीमों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में वाराणसी मंडल की टीम ने अनुशासन, कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की, जिससे गाजीपुर समेत पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ा।






