आईड़ियल क्रिकेट अकादमी जलालाबाद गाजीपुर की बच्ची का मंडल टीम के लिए हुआ चयन
19 मई से कानपुर में डॉक्टर गौर हरी सिंघानिया स्मारक महिला अंडर-19 टूर्नामेंट जोकि कमला क्लब में खेला जाएगा जिसमें राज्य की 6 टीमें भाग लेंगी जो इस प्रकार है गाजीपुर ,इलाहाबाद, कानपुर रेड,कानपुर ब्लू, सहारनपुर व लखनऊ । इस टूर्नामेंट के लिए गाजीपुर मंडल की महिला टीम बनाई गई जिसका मैच 20 मई को इलाहाबाद और 21 मई को कानपुर रेड से खेला जाएगा उसमें आइडियल क्रिकेट अकादमी जलालाबाद की एक बालिका कालिंदी चौहान पुत्री भुवल चौहान जो कि बड़ा मीयना जलालाबाद गाजीपुर की है कालिंदी चौहान से जब अड़ियल क्रिकेट अकादमी के डॉयरेक्टर अरुण सिंह चौहान जी (रणजी क्रिकेटर)से उनके बारे में बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह लड़की काफी है प्रतिभावान और मेहनती है जिसकी बदौलत ।आज वह गाजीपुर मंडल की टीम में अपना जगह बनाया और आगे चलकर यह लड़की राज्य और देश के लिए भी खेलेगी।






