दुल्लहपुर के जाफरपुर डीहा ग्राम सभा में 18 जुलाई को ट्रांसफर जलकर खाक हो गया था। इस ट्रांसफार्मर से क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन छोटे-छोटे कस्बों में बिजली सप्लाई की जाती है। लेकिन अभी तक इस ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका जिससे पूरे गांव के घरों की बिजली गुल हो जाने की वजह से लोग परेशान है।गांव के लोगों का कहना है कि आज लगभग 10 दिन होने वाला है। लेकिन जब हम लोग पावर हाउस पर जा रहे हैं। तो यह कह रहे हैं कि अभी हमको पूरे तरीके से चार्ज नहीं मिला है ।इसलिए हम इस पर बहुत कुछ नहीं कर पा रहे हैं। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि उनको इसी तरह 2 महीने 4 महीने पूरी तरीके से चार्ज नहीं मिलेगा तो क्या हमारा परिवार इसी तरह अंधेरे में रहेगा इतनी भीषण गर्मी में घर के बच्चे बूढ़े जवान सब परेशान है रोगी भी परेशान है खेती भी काफी प्रभावित हो रही है।

निम्न बस्तियों में होती है इस ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई:
इस ट्रांसफार्मर से हनौता ,बड़ा गांव का कुछ क्षेत्र, मठिया, जफरपुर, डीहा ,चौहान बस्ती, राजभर बस्ती, मुसलमान बस्ती, यादव बस्ती , व अन्य बस्तियों में बिजली की सप्लाई होती है। जिससे काफी लोड पड़ता है लोगों का कहना है कि 63 केवी का ट्रांसफर इस लोड को उठाने में सक्षम नहीं है । इसलिए यहां कम से कम 100 कवि का ट्रांसफार्मर होना चाहिए।
धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी:
जफरपुर डीहा ग्राम सभा के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा तो हम लोग रोड पर जाकर चक्का जाम करेंगे और पावर हाउस पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे। वह है इस संबंध में एसडीओ जियाउद्दीन ने बताया कि हमने इस संबंध में लेटर भेज दिया है ।अभी नए जेई आरके राव है । जिनका पीआर नहीं हो पा रहा है और उनका जब तक साइन नहीं होगा तब तक ट्रांसफार्मर मिलेगा नहीं इसलिए इस संबंध में जिले का अधिकारी ही निर्णय ले पाएंगे वही जिला मुख्य अधिशासी अभियंता सुभेंद्र राव ने कहां की उसकी जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है इस संबंध में नीचे के अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान करवाते हैं
ए लोग रहे मौजूद:
लालमुनि ,मुस्ताक ,आजाद, जयप्रकाश ,रियाज, मजनू ,अनीश ,नंदू , नगीना ,दाढ़ी यादव ,रीना देवी , रेखा देवी , हंसा देवी, परवीना, आदि लोग मौजूद रहे





