
दुल्लहपुर:गाजीपुर:- के धामपुर वीर अब्दुल हमीद की शहीदी धरती पर समाजसेवी अनिकेत चौहान ने अपने जन्मदिन पर देश और समाज को नया संदेश देते हुए हरिशंक्री और अन्य कई प्रकार के पौधों का पौधारोपण किया साथ में क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर लोगों के घर जा जाकर के पौध वितरण भी किया अंकित चौहान ने अपने 28 वें जन्म दिन पर सबसे पहले वीर अब्दुल हमीद की शहीदी पार्क पर वृक्षारोपण किया उसके बाद धामूपुर की सरकारी प्राथमिक अस्पताल पर, गांव के पोखरे और मंगई नदीपर नीम, जामुन ,पीपल, पकड़ , बरगद अन्य सैकड़ो कई प्रकार के पौधे लगाए।
सृजन फाउंडेशन के नाम से चलाते हैं समाजसेवी संगठन:
अनिकेत चौहान समाजसेवी समाज के हर क्षेत्र में समाज का कार्य करते रहते हैं ।पौधारोपण हो चाहे स्वास्थ्य संबंधित कार्य हो या कोई सामाजिक समस्या हो हमेशा अपने संगठन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हैं ।और समाज में सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को हमेशा आगे बढ़ने का कार्य करते रहते हैं।
निम्न लोग रहे मौजूद:

समाजसेवी अनिकेत चौहान, हिमांशु मौर्य, जिला पंचायत प्रत्याशी जावेद आलम उर्फ जिमी, राजेश चौहान, अनिल चौहान,गांव के दादा बुद्धिराम चौहान, जीउत ,श्रीपत, देवचन्द्र ,अरविंद,आदर्श ,राजकुमार,अमित, योगेंद्र, राजेश, संतोष ,आदि लोग।। मौजूद रहे






