डॉ भीमराव अंबेडकर अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट जलालाबाद में चल रहा है जिसका छठवां मैच मऊ क्रिकेट अकादमी और लालगंज के बीच खेला गया जिसमें मऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया मऊ 27 ओवर में कुल 127 रन बनाकर सिमट गई मऊ की तरफ से सर्वाधिक सुमित ने 53 रन अविनाश 13 रन बनाया वहीं लालगंज की तरफ से प्रियांशु शिवम को 3 ,3 विकेट व रघुराज को 2 विकेट प्राप्त हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालगंज की टीम 28 वें ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया लालगंज की तरफ से रघुराज 26 रन व शशि 65 रन बनाएं । मऊ की तरफ से आदित्य को 2 विकेट प्राप्त किए आज के मैन ऑफ दी मैच शशि यादव जिनको टूर्नामेंट के डायरेक्टर अरुण सिंह चौहान द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया आज मैच के अंपायर शिवम व आनंद व स्कोरर की भूमिका में आकाश पाल रहे कल का मैच लालगंज और प्रतीक एकेडमी मऊ के बीच खेला जाएगा।






