दुल्लहपुर/गाजीपुर, 21 नवम्बर 2025 — मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर.एस. पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज, देवा दुल्लहपुर में आज लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर अवनी एन.आर., कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार पांडे, सह-डायरेक्टर साधना तिवारी, डॉ. सुधीर यादव, डॉ. विनीत मौर्य, डॉ. दिनेश यादव तथा प्रिंसिपल विष्णु कुमार नामा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।समारोह में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तथा अन्य वक्ताओं ने नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री ब्रज भूषण दुबे ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि नर्सिंग सेवाओं की आत्मा मरीज के प्रति करुणा और सहज संवाद में निहित है। उन्होंने कहा कि यदि नर्स मरीज से प्रेमपूर्वक बात कर उसे समझा दे तो उसकी आधी पीड़ा स्वयं कम हो जाती है। दुबे जी ने छात्र-छात्राओं को मरीजों के प्रति संवेदनशील रहने की सीख दी।इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार पांडे ने कहा कि नर्सेस स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ हैं, जो अपने कौशल, अनुशासन और समर्पण से समाज की सेवा करती हैं। सह-डायरेक्टर साधना तिवारी ने कहा कि नर्स के बिना कोई भी स्वास्थ्य सेवा पूर्ण नहीं होती और नर्सिंग पेशा न केवल ज्ञान बल्कि मानवीय संवेदना का भी प्रतीक है।मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से कहा कि कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर जब वे सेवा क्षेत्र में जाएंगे, तो समाज उन्हें हीरे की तरह पहचानेगा। वहीं श्री रमेश यादव ने कहा कि छात्र-छात्राएं अत्यंत fortunate हैं कि उनके अभिभावक उन्हें नर्सिंग जैसी प्रतिष्ठित शिक्षा दिला रहे हैं।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे जिनमें परदेसी राम, बृजेश यादव, अनुराग, अजय चौधरी, हीरा, हरीश, गुरुदेव, राजेश जी, गौरव जी, बृजेश पांडे तथा डॉ. आलोक तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।लैंप लाइटिंग एवं ओथ टेकिंग सेरेमनी के दौरान फ्रेशर छात्रों को नर्सिंग की शपथ दिलाई गई, जिससे उन्होंने सेवा, अनुशासन और मानवीयता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।यह आयोजन छात्रों के लिए प्रेरणादायी और उनके नर्सिंग करियर का एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक पड़ाव साबित हुआ।






