
– दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में सामाजिक संगठन सृजन फाउंडेशन के तत्वाधान में क्षेत्र के सभी सामाजिक लोगों द्वारा रेल मंत्री के नाम दिया पत्रक :- दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में सामाजिक संगठन सृजन फाउंडेशन के तत्वाधान में क्षेत्र के सभी सामाजिक लोगों द्वारा रेल मंत्री के नाम दिया पत्रक
आज दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठराव के संबंध में सामाजिक संगठन सृजन फाउंडेशन के तत्वाधान में क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठन के युवाओं और क्षेत्र की जनता द्वारा दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन मास्टर सदैव चौधरी को रेल मंत्री अश्वनी वैसनव भारत सरकार के नाम पत्रक दिया
इस पत्रक के माध्यम से दुल्लहपुर में चार ट्रेनों के टहराव की मांग की गई। जिसमें नौतनवा दुर्ग अब गाड़ी संख्या 118202 डाउन 118201 व लिच्छवी एक्सप्रेस अप 14005 डाउन 14006 व तीसरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11082 अब व डाउन 11081 एवं चौथी ट्रेन अहमदाबाद एक्सप्रेस का 19490 डाउन 19489 शामिल है।
सीजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिकेत चौहान और पृथ्वीराज चौहान शब्द भेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान ने चेतावनी दिया कि यह मांग क्षेत्र की जनता की जरूरत है। अगर इस मांग को पत्रक के माध्यम से नहीं स्वीकार किया गया तो हमारी पूरी संगठन के लोग और क्षेत्र की जनता के लोग धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन और शासन की होगी
निम्न लोग रहे मौजूद:
सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी अनिकेत चौहान, पवन कुमार, पृथ्वीराज चौहान शब्द बेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान ,अजय चौहान, हिमांशु मोर्य सौहार्द एवं बंधुत्व मंच सर संचालक,राजन चौहान, अर्जुन चौहान, वीरू चौहान ,देवी चौहान, जावेद आलम ,संदीप प्रजापति, विश्वजीत कुमार,अशोक यादव जिला पंचायत प्रत्याशी,जेपी बौद्ध, मंजीत मधेशिया ,पंकज यादव , शिवानंद यादव, उज्वल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।





