महारधाम :गाजीपुर :- चौहान एकता मंच सुल्तानपुर जलालाबाद गाजीपुर द्वारा महार धाम मंदिर परिसर में लोगो प्रशाद वितरण कराया प्रशाद वितरण का कार्यक्रम सुबह 7 बजे से साम 5 बजे तक चला विदित हो की यह संगठन पिछले कई वर्षो से मंदिर परिसर में प्रशाद बाटने का काम करता है और श्रद्धालुओ की सेवा करता है आप को बता दे की महार धाम के परिषद में सावन के हर सोमवार को मेले का आयोजन होता है । जिसमे हजारों लोगो की भीड़ लगती है । जिसमे कावरिया भी थे है जो पैदल चल कर आते है। जिनके लिए चौहान एकता मंच द्वारा उन लोगो के लिए प्रशाद की व्यवस्था की गई है जिसमे समाजसेवी रामसिंह चौहान रामप्रकाश चौहान जय सिंह चौहान आदित्य चौहान मनीष चौहान हिमांशु राकेश रोहित सुरेश चौहान आदि लोग मिलकर प्रशाद वितरण किया






