
शहीद वीर अब्दुल हमीद की 59 वी सहादत दिवस पर नदारद रहे मुख्य अतिथि: अफजाल अंसारी ने कसा तंज:देश की राजनीतिक धुरंधरों को शहीद के शहादत दिवस पर भी नहीं मिल रहा है मौकाशहीद वीर अब्दुल हमीद की 59 वी शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव में बने पार्क पर हर साल की भाती इस साल भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुभारंभ जबलपुर ब्रिगेडियर ललित शर्मा द्वारा वीर अब्दुल हमीद और उनकी पत्नी रसुलन बीबी की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करके शुभारंभ की गई। उसके बाद गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली मंत्री एके शर्मा और अनुप्रिया पटेल को नामित किया गया था। जो की प्रोटोकाल की वजह से कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संचालन अंगद यादव ने किया। ब्रिगेडियर ललित शर्मा को अब्दुल हमीद के बड़े बेटे जैनुअल हसन ने मेमोंटो देकर सम्मानित किया। ब्रिगेडियर ललित शर्मा ने कहा कि देश की हर प्रकार से सेवा में सबसे सर्वश्रेष्ठ सेवा देश की सेना करती है। इसलिए इस सेवा में देश का हर जवान आना चाहता है। देश सेवा में गाजीपुर धरती का सबसे बड़ा योगदान रहा है। जिसमें। अब्दुल हमीद जैसे महान सक्सियत भी शामिल है। साथ ही। देश और समाज की सेवा करने का भी संदेश दिया उसके बाद कहीं अन्य कार्यक्रम होने की वजह से कार्यक्रम के बीच में ही ललित शर्मा ब्रिगेडियर अपनी बात को समाप्त कर करके चले गए जिनकी स्वागत क्षेत्र के सभी संभ्रांत लोगों ने बारी बारी से किया।

उसके बाद गाजीपुर की सांसद अफजाल अंसारी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद की जीवनी पर प्रकाश डाला और साथ में यह भी संदेश दिया कि क्षेत्र के लोगों को हर साल इस सहादत दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए। और इस क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ऊपर तंज कसते हुए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि इस देश की धुरंधर राजनीतिक माने जाने वाले लोग भी शाहिद के शहादत दिवस पर मौका नहीं है। और ना ही उनके अधिकारी लोगों को समय है। अधिकारी उनकी सिर्फ चाटुकारिता करते हैं। ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि इस कार्यक्रम में आने से उनका सम्मान बढ़ता लेकिन उनको इस कार्यक्रम में शामिल होने में शर्म आती है। बुलाने पर प्रोटोकॉल का बहाना बनाकर के शहादत दिवस पर नहीं आना उनकी गलत मानसिकता को दरसाता है। तंज कसते हुए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि एक शर्मा ऊर्जा मंत्री हैं। अगर आ जाते तो हो सकता है।कि इस क्षेत्र की बिजली का शायद कुछ सुधार हो जाती लेकिन मेरी जहां तक सोच है ।कि उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को भगवान भी नहीं सुधार सकते इस तरह तमाम तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और उनके अधिकारियों पर आरोप लगाए।






