बाबा साहेब अम्बेडकर परिनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा, संविधानिक मूल्यों पर हुई सारगर्भित खबर
(दिनांक – 06 दिसम्बर 2025, जलालाबाद/सुल्तानपुर):जलालाबाद स्थित बाबा साहब डॉ. अंबेडकर पार्क में परिनिर्माण दिवस के अवसर पर गाँव की कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष गोलू कुमार ने की तथा कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर और माल्यार्पण कर की गई।इसके बाद बाबा साहेब की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इसके पश्चात आयोजित गोष्ठी में संविधान, शिक्षा और सामाजिक सौहार्द जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।गोष्ठी में समाजसेवी विश्वजीत कुमार ने बच्चों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही राष्ट्र निर्माण की नींव है।सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य ने संविधान की उद्देशिका तथा समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुता जैसे मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।इसके बाद वर्तमान प्रधान हरिशंकर चौहान, पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, समाजसेवी रामावध कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार भागी (संचालक), अनिल कुमार, गुलशन कुमार (युवा समाजसेवी), राजू कुमार, रामलोचन राम सहित कई अन्य उपस्थित जनों ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के अंत में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के साथियों द्वारा बच्चों को कलम वितरित कर शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया और बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।







