
आज दिनाँक 14/11/24 को रुहिमण्डी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सौहार्द टीम के फ़ेलो तारीक़ नसीम अब्बासी ने बच्चों से चर्चा करी और उनको शिक्षा के प्रति लगनशील होकर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया और कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं यही बच्चे आगे चलकर अपना और अपने देश का नाम रौशन करेंगें तारीक़ नसीम ने आगे कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है जिसमे सभी जाति और धर्म के लोग रहते हैं आगे उन्होंने बच्चों से कहा कि कभी भी धर्म और जाति के नाम पर आपलोग आपस में मत लड़ना और हमेशा दूसरे धर्म का सम्मान करना तभी हमारा देश तरक़्क़ी के राह पर आगे बढ़ेगा ।स्कूल के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद ने बच्चों से कहा कि तुम लोग देश की आन बान शान हो देश के पहले प्रधानमंत्री चाचा नेहरू का सपना था कि हमारे देश के बच्चे आगे चलकर देश की उन्नति में अपना योगदान दे और ये तभी होगा जब आप मन लगाकर शिक्षा पर ध्यान दे ।सहायक अध्यापिका शाइस्ता फ़सीह ने बच्चों से कहा कि समाज की धरणाओं को और रूढ़िवादी परम्पराओं को अगर बदलना है तो तुम्हें जागरूक होना पड़ेगा और इसके लिये सबसे आसान रास्ता शिक्षा हासिल करना है आगे उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षा का उतना ही अधिकार है जितना लड़को को है इसलिए।लड़कियों को शिक्षा हासिल करना बहुत ज़रूरी है तभी समानता की बात की जा सकती है । अंत मे फ़ेलो तारीक़ नसीम ने सभी बच्चों को जिनकी सख्या लगभग 110 थी सभी को पेन और चॉकलेट भेंट स्वरूप दी इस कार्यक्रम में शिक्षामित्र उमा पांडे और अन्य सहयोगी उमर अब्बासी उपस्थित रहे








