समर्थ योजना के तहत 120 बच्चियों में वितरित किया गया प्रमाण पत्र
समाज सेवी के 25वीं शादी की साल गिरह पर 120 बच्चियों ने आपस में चंदा लगाकर मंगाया केक,

गाजीपुर , मरदह, बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में समर्थ योजना के तहत 120 बच्चियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया , समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि सिलाई कढ़ाई में पारंगत हासिल करने के लिए जो बच्चियां प्रशिक्षण ले रही थीं।उनको प्रमाण पत्र दिया गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यापक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि संस्था की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल के क्षेत्र में बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण बहुत ही लाभकारी है ।
समाज सेवी राजकुमार मौर्य की मनाई गई 25वी साल गिरह
शादी के 25वीं साल गिरह पर संस्था परिवार की सभी बच्चियों ने मिल कर जश्न मनाया खुशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया। संस्था परिवार की बच्चियों ने सनातन परंपरागत तरीके से पहले क्लास रुम को काला,सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया ,उसके उपरांत क्लास रुम में प्रवेश से पहले अपने गुरु की आरती उतारी , रिबन काटकर प्रवेश कराया ।
बच्चियों ने आपस में चंदा लगाकर मंगाया था केक *
बच्चियों के हौसले के आगे नहीं चली अध्यापिका सावित्री मौर्य की ,बच्चियों ने आपस में चंदा लगाकर ,अपने गुरु की शादी की साल गिरह पर केक मंगवाया और दंपति से केक कटवाया ,

अपने उद्बोधन करते समय भावुक हुए समाज सेवी
बच्चियों को संबोधित करते हुए समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने कहा कि,जीवन में बातु बार उतार चढ़ाव देखने को मिला।कई बार तो ऐसा हुआ कि समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही थी ।उस वक्त पत्नी का भरपूर साथ मिला अपने बीते अतीत को याद कर बोल रहे थे । कार्यक्रम में गण मान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव,संस्था के सचिव संतोष गुप्ता, ममता गुप्ता,के साथ सैकड़ों बच्चियों ने भाग लिया ,कार्यक्रम का कुशल संचालन समाज सेवी , यूनिटी फाउंडेशन के संस्थापक हिमांशु मौर्य ने किया






