राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के बगल में लोग कर रहे लघु शंका :
जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने पार्क बन गया पार्किंग
गाज़ीपुर,जिला अधिकारी आर्यिका अखौरी को पत्रक देकर कार्यालय के सामने हो रही दुर्व्यवस्था व राष्ट्रिय चिन्ह के आस पास हो रही गंदगी से समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने अवगत कराया समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अति प्राचीन राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ बना हुआ है जो पूर्व में पार्क हुआ करता था। आज पार्किंग में तब्दील हो चुका है। लोग उसमें गंदगी करने से भी नहीं चुक रहे हैं। उसके पीछे लोग लघु शंका भी करते हैं । जिससे राष्ट्रीय चिन्ह का अपमान हो रहा है।
सबसे दूर्भाग्यपूर्ण यह है जिला अधिकारी के नाक के नीचे यह सब हो रहा है । जिस तरह से लोग राष्ट्रीय प्रतीक के बगल में लोग लघु शंका कर रहे है ।इसकी जितनी निंदा की जाय कम है । स्वच्छ भारत मिशन को भी ठेंगा दिखा रही है यह तस्वीर ।
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ करना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था। लेकिन यहां तो राष्ट्रीय प्रतीक के आसपास ही गंदगी अंबार लगा हुआ है ।राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के बगल में लोग कर रहे लघु शंका :
जिला अधिकारी के कार्यालय के सामने पार्क बन गया पार्किंग






