जिले में दिन प्रतिदिन कड़ाके की सर्दी बढ़ती जा रही है।पिछले कई दिनों से सर्द हवाएं लोगों को घर से न निकलने पर मजबूर कर रही है, लोग सर्दी से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे है,क्योंकि कई दिनों से लोगो को सूर्य के दर्शन नाम मात्र के हो रहे है,सुबह के समय घना कोहरा होता जिससे रोड पर वाहनों का रफ्तार भी थम जाती है।वही ठंडी हवाएं सर्दी और ज्यादा बढ़ने का काम कर रही है, ग्रामीण इलाकों के लोग आग की व्यवस्था स्वयं कर रहे है। जिससे सर्दी से बचा जा सके







