गाजीपुर गोविंदपुर :- आज गोविंदपुर मठिया में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर पार्क में समाजसेवी राजकुमार मौर्य, उपेन्द्र यादव जी के आग्रह पर डीएफओ गाजीपुर अम्बेडकर पार्क गोविंदपुर मठिया में पहुंचे ।
डीएफओ साहब के हाथो से अशोक का पेड़ लगाया गया । 90 वर्ष के बुजुर्ग के हाथो से भी पीपल वृक्ष लगाया गया मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। डीएफओ साहब ने पौधे लगाने के तरीके से लोगो को अवगत कराया
और उन्होंने बताया की पौधे लगाते समय पहले भुरभुरा मिट्टी की भराई करनी चाहिए ।उसके बाद पौधे लगाना चाहिए ।पौधे लगाते समय उसकी जड़ को अच्छी तरह से मिट्टी भराई कर उसे दबा देना चाहिए ।
इससे पौधा के सूखने की समस्या समाप्त हो जाती है ।
ग्रामीणो के बीच में पेड़ से होने वाले फायदे भी गिनाए ।उन्होंने बताया की पेड़ की कमी के वजह से जीवन जीने में काफी समस्याएं उत्पन्न होने लगी है ।
कही कही जल का संकट भी देखने को मिला है ।इस वर्ष 48डिग्री का tamprechar भी बढ़ने का कारण भी पेड़ का कम होना ही है।वृद्ध लोगो को सांस लेने में भी काफी दिक्कत आ रही है।समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि डीएफओ साहब के आने से हमारा मनोबल बढ़ा है ।
पूरे ग्राम सभा के लोग उत्साहित हैं।एक नई उम्मीद की किरण दिखने लगी है ।

Gazipur DFO ke dwara paudhe lagaye gye







