गरीब का रिहायशी झोपड़ी बनी आग का शोला : 10 वर्षीया मासूम सहित 10 बकरियां सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुई राख, मौके पर पहुंचे तहसील के अधिकारी
जखनिया गाजीपुर। भुडकुडा कोतवाली अंतर्गत रघुनाथपुर भडेवर ग्राम सभा के मस्तीपुर मुहल्ला में आज सुबह तड़के 5:बजे अलावा के चिंगारी से विक्षिप्त व्यक्ति प्रमोद पासी के रिहायसी झोपड़ी में तेज लपटों के साथ आग जलने लगी।
ठंड में लोग अपने घरों में सोए थे चिख पुकार सुनकर जब तक लोग पानी फेंक कर आग पर काबू पाना चाहा तब तक झोपड़ी में सो रही प्रमोद पासी की 10 वर्षीय मासूम वर्षा और 10 बकरियां आग में शोला बन गई।
प्रमोद पासी की पत्नी कौशल्या देवी किसी तरह अपने दो बेटे और बेटियों को नींद से जगा कर बाहर निकालने में कामयाब रही।
जब तक दोबारा अपने मासूम को निकालने की कोशिश करती पूरा रिहायसी झोपड़ी आग का शोला बन गया।
20 मीटर तक आग की लपट की वजह से लोग दूर ही रह पाए।
परिजनों ने बताया कि इस भीषण आग में एक मासूम वर्षा, सहित 10 बकरियां और गृहस्थी का सारा सामान लोगों की आंखों के सामने जलकर राख हो गई।।
मृतक का पिता प्रमोद पासी काफी दिनों से विक्षिप्त है।
मृतका की मां कौशल्या देवी बकरी पालन और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का जीविको कोपार्जन चलाती थी।
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सी ओ चोभ सिंह,तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार राजीव रंजन, कोतवाल तारावती यादव, ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंच कर खुले आसमान के नीचे आए परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। काफी ठंड को देखते हुए तहसीलदार जखनिया ने कंबल सहित राशन सामग्री तुरन्त उपलब्ध कराए






