
रामनारायण साहू का बरही में फूल माला से किया गया स्वागत ,
गाज़ीपुर बरही ,बरही में पूर्व ग्राम प्रधान रामबदन गुप्ता के आवास पर रामनारायण साहू पूर्व राज्य सभा सांसद भारतीय तैलीक साहू संगठन के संस्थापक का जोर दार स्वगत किया गया ,आगामी 26 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए , लखनऊ से बाया रोड बरही पहुंचे थे पूर्व प्रधान रामबदन गुप्ता ने माला पहनकर स्वागत किया, लोगों ने रामनारायण साहू जिंदाबाद ,कर्मबाईबाई अमर रहे भामाशाह अमर रहे के नारे लगाए गए *रामनारायण साहू को देखते ही भाव विभोर हुए रामबदन गुप्ता *रामबदन गुप्ता ने अपने अतीत को याद करते हुए बताया कि एक समय था जब नेता जी के लिए बस भर कर हम लोग लखनऊ पहुंचा करते थे,
मनोज मुसाफिर साहू ,रमाशंकर साहू ,पूर्व चेयर मैन लालजी गुप्ता प्रेमचन्द गुप्ता ,सुनील साहू ,गोपाल साहू,संतोष गुप्ता,हनुमान बर्नवाल बृजेश जायसवाल ,प्रमोद गुप्ता, रंजित गुप्ता,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहेरामनारायण साहू का बरही में फूल माला से किया गया स्वागत ,गाज़ीपुर बरही ,बरही में पूर्व ग्राम प्रधान रामबदन गुप्ता के आवास पर रामनारायण साहू पूर्व राज्य सभा सांसद भारतीय तैलीक साहू संगठन के संस्थापक का जोर दार स्वगत किया गया ,आगामी 26 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए , लखनऊ से बाया रोड बरही पहुंचे थे पूर्व प्रधान रामबदन गुप्ता ने माला पहनकर स्वागत किया, लोगों ने रामनारायण साहू जिंदाबाद ,कर्मबाईबाई अमर रहे भामाशाह अमर रहे के नारे लगाए गए *रामनारायण साहू को देखते ही भाव विभोर हुए रामबदन गुप्ता *रामबदन गुप्ता ने अपने अतीत को याद करते हुए बताया कि एक समय था जब नेता जी के लिए बस भर कर हम लोग लखनऊ पहुंचा करते थे,मनोज मुसाफिर साहू ,रमाशंकर साहू ,पूर्व चेयर मैन लालजी गुप्ता प्रेमचन्द गुप्ता ,सुनील साहू ,गोपाल साहू,संतोष गुप्ता,हनुमान बर्नवाल बृजेश जायसवाल ,प्रमोद गुप्ता, रंजित गुप्ता,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
