दुल्लहपुर थाना के अंतर्गत ओडराई ग्राम सभा का रहने वाला रविशर्मा पुत्र लालजी शर्मा का बड़ागांव मोड पर भीषण एक्सीडेंट के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना क्रम: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रवि शर्मा दुल्लहपुर मार्केट के तरफ से सुपर स्प्लेंडर बाइक पर बैठ कर आ रहा था। रवि की बाइक उसके गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा था। रवि पीछे बाइक पर बैठा था और उसी तरफ से एक दूसरा सुपर स्प्लेंडर बाइक सवार आ रहा था कि दूसरा बाइक सवार बड़ागांव मोड पर अचानक मूड गया जिससे कि रवि शर्मा की बाइक लड़खड़ा कर गिर गई और रवि बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया जिससे कि उसको गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही घर वालों को सूचना मिली घर वाले मौके पर पहुंच कर नजदीकी हॉस्पिटल पर ले गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इस घटना से आहत पूरे गांव में कोहराम मच गया पूरा गांव शोक में डूब गया वहीं घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था। काफी होनहार था रवि: रवि डी फार्मा का छात्र था। वह एक बहन दो भाई में दूसरे नंबर पर था। पिता लालजी शर्मा घर पर ही कारपेंटर का काम करते है। माता गृहणी है। घर वाले रवि को आगे पढ़ाकर डॉक्टर बनाने की तैयारी में लगे हुए थे गांव वालों के अनुसार रवि शर्मा घरवालों की आर्थिक मदद करने के लिए रवि गांव के ही टेंट पर डीजे भी बजाता रहा है। जिससे कि वह अपने पढ़ाई का फीस भर सके वहीं इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि हमको किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है। नहीं कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।






