
न्यू होराइजन एकेडमी में परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्नक्रिएटिव विजन सोसायटी द्वारा संचालित नगर के तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी का दिनांक २५-३-२०२५(मंगलवार )को शैक्षिक सत्र के समापन के अवसर पर विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के छात्र -छात्राओं को उनके शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कार्य -कलापों के लिए पुरस्कार वितरित किए गये।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अम्बिका प्रसाद पांडेय जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने उच्च अंक प्राप्त छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा अपने संबोधन में उनके सुखद भविष्य की कामना की।इस अवसर पर कक्षा १ से ८ तक के छात्र -छात्राओं में क्रमशः सौम्या गुप्ता, रोशनी वर्मा, अवनीश यादव,भान्वी श्रीवास्तव,पद्मजा गुप्ता, अदिति राय,आयुष कुमार दूबे, दिव्यांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किए गए।कक्षा ८ के दिव्यांशु को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी घोषित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक प्रोफेसर अमरनाथ राय ने मुख्य अतिथि के रूप में नेहा संस्थान के वरिष्ठ सदस्य प्रोफेसर (डाक्टर) अम्बिका प्रसाद पांडेय जी हैं जो कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर मनोविज्ञान के प्राध्यापक रह चुके हैं,को सम्मानित किया। डॉ यशवंत सिंह, प्रोफेसर अजय कुमार राय, श्रीमती किरन बाला राय, विभा राय , सुनीता मिश्रा, सारिका राय,कनक राय, अनामिका श्रीवास्तव, श्रीराम तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संपादित करने में रिया राय का विशेष योगदान रहा।
