दुल्लहपुर, गाजीपुर: मामला दुल्लहपुर थाने के पास का है जहां अज्ञात वाहन ने एक पशु को धक्का मार कर आगे बढ़ गया पशु के पीठ में भारी चोट आई और वह रोड पर ही तड़प रहा था सुबह का हुआ एक्सीडेंट लेकिन किसी व्यक्ति ने उधर देखा भी नहीं बल्कि लोग उधर देखते हुए आगे बढ़ जा रहे थे तभी उसपर सौहार्द बंधुत्व मंच के हिमांशु मोर्य की नजर पड़ती है और वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर पशु को पानी पिलाते हैं तथा वीडियो जखनिया से बात कर मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाते हैं साथ ही पशु चिकित्सालय पर फोन कर चिकित्सक को बुलाकर पेन किलर तथा घाव पर घाव ठीक होने के लिए मलहम डाक्टर लगाते तथा रोड पर पड़े पशु को किनारे जमीन पर करवाया की कोई दूसरा वहां उसको दोबारा टक्कर ना मारे आज के समय में मानवता के लिए काम करने वाले लोगों की कमी है लोग तड़पते लोगों को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं पशु आदि को प्रति संवेदनाएं नहीं है ऐसे में हिमांशु मौर्य की यह पहल एक सकारात्मक संदेश देती है लोगों को करुणा दया का भाव रखना चाहिए।गाजीपुर:दुल्लहपुर : मामला दुल्लहपुर थाने के पास का है जहां अज्ञात वाहन ने एक पशु को धक्का मार कर आगे बढ़ गया पशु के पीठ में भारी चोट आई और वह रोड पर ही तड़प रहा था सुबह का हुआ एक्सीडेंट लेकिन किसी व्यक्ति ने उधर देखा भी नहीं बल्कि लोग उधर देखते हुए आगे बढ़ जा रहे थे तभी उसपर सौहार्द बंधुत्व मंच के हिमांशु मोर्य की नजर पड़ती है और वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर पशु को पानी पिलाते हैं तथा वीडियो जखनिया से बात कर मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाते हैं साथ ही पशु चिकित्सालय पर फोन कर चिकित्सक को बुलाकर पेन किलर तथा घाव पर घाव ठीक होने के लिए मलहम डाक्टर लगाते तथा रोड पर पड़े पशु को किनारे जमीन पर करवाया की कोई दूसरा वहां उसको दोबारा टक्कर ना मारे आज के समय में मानवता के लिए काम करने वाले लोगों की कमी है लोग तड़पते लोगों को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं पशु आदि को प्रति संवेदनाएं नहीं है ऐसे में हिमांशु मौर्य की यह पहल एक सकारात्मक संदेश देती है लोगों को करुणा दया का भाव रखना चाहिए।






