
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरम्मरपुर में सौहार्द बंधुता मंच के संयोजन से समावेशी ध्वजारोहण एवं सामाजिक चेतना जागृति कार्यक्रम का आयोजन धरम्मरपुर बाजार में किया गया जिसमें क्षेत्र एवं पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों की सहभागिता रही कार्यक्रम की शुरुआत धरम्मरपुर निवासी अमर शहिद स्व: रामब्रिज सिंह यादव की पत्नी गिरजा देवी के हाथो ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई साथ ही शहीद की पत्नी को सौहार्द बंधुता मंच की टीम द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित करने का कार्य किया गया जिसके बाद लोक गीतकारों ने सभा में उपस्थित समूह को सामाजिक और सांस्कृतिक गीतो के माध्यम से समाज को अपने अधिकारों और सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया साथ ही ऐयेनुद्दीन फारूकी(अन्नू दीवाना) ने अपनी राष्ट्र प्रेमगीत सुना सभा में उपस्थित लोगो का दिल जीता तत्पश्चात बंधुता मंच की टीम के सदस्य मो हस्सान ने संविधान एवं नागरिकों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए नागरिकों को आपस में सौहार्द और प्रेम के साथ राष्ट्र निर्माण में सहायक बन बनने को लेकर संवाद किया पूर्व सैनिक भीम सिंह यादव जी ने समाज में बंधुता बनाए रखने के लिए युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया साथी सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर अपनी बातें रखी कार्यक्रम की अध्यक्षता अमर शहीद स्वर्गीय राम ब्रिज यादव जी की पत्नी मंगरी देवी ने किया एवं संचालन का कार्य अनिल यादव ने निभाया कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका के रूप में शदाब अली,सुनील यादव,अनिल यादव,शुशील यादव,साबिर हुसैन,सादिक,सैफी,अरमान,विनोद पाल,








