गाजीपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन सम्पन्न, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने योजनाओं की जानकारी दी
समाचार विवरण:
गाजीपुर, 24 सितम्बर 2025 (सू.वि.) — उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री (ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) मा० विजय लक्ष्मी गौतम ने आज करण्डा ब्लॉक के चोचकपुर स्थित हिन्दुस्तान मैरेज हॉल में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में शिरकत की।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य करण्डा-2 शैलेष राम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मा० मंत्री का स्वागत बुके, अंगवस्त्र तथा संविधान निर्माता डा० भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा भेंट कर किया गया।
अपने संबोधन में मा० मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, शौचालय निर्माण आदि योजनाओं का विशेष उल्लेख करते हुए बताया कि इनसे समाज के वंचित वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।
जिला पंचायत सदस्य शैलेष राम ने प्रधानमंत्री द्वारा डॉ. अंबेडकर जी के सम्मान में पंच तीर्थ स्थलों के निर्माण की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने की, जबकि संचालन पुनवासी राम एवं मनोज राम द्वारा किया गया।






