
समाज सेवी राजकुमार की अनोखी पहल ,मुसहर बस्ती में कराया ध्वजारोहण
15 अगस्त के महा पर्व पर मुसहर बस्ती की महिलाओं व पुरुषो के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया बस्ती उदयी बांस फोर से ध्वजारोहण कराया गया , बांस फोर बस्ती की सैकड़ों की सख्या में लोग मौजूद रहे ।
समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने कहा की आजादी के 78 साल बाद भी मुसहर बस्ती को मुख्य धारा से दूर है । आज भी इस बस्ती में 99% महिला पुरुष शिक्षा से वंचित है । आज भी स्वस्थ को लेकर असहज है , आज भी बस्ती में 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला व पुरुष की पेंशन तक नहीं बन पाई बस्ती के लोग बताते हैं कि हमारी कोई नही सुनता ,अपनी समस्या को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर जाते भी है तो अधिकारी नहीं सुनते है ।
राकेश यादव ने कहा की इस बस्ती में अनपढ़ों की संख्या ज्यादा है , कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मौर्य ने किया
समाज सेवी राजकुमार मौर्य राकेश यादव जी , सचिव संतोष गुप्ता जी पीयूष चतुर्वेदी ,पत्रकार हिमांशु मौर्य आदि लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ







