
संस्था के मुख्यालय पर समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बच्चों के साथ खेली होली
कार्यालय परिसर में जम कर उड़े गुलाल ,अबीर
गाजीपुर, बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के मुख्यालय पर मनाई गई होली ,सैकड़ों महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाए, कोषाध्यक्ष सावित्री मौर्य ,ने सभी महिलाओं को गले लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी और कहा कि होली एक ऐसा पर्व है ।जिसमें अपने सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते है ,
समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बच्चों के साथ खेली होली ,बच्चों को सावधानी से होली खेलने की देते रहे नसीहत ,समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि बच्चों के साथ बिताए गए पल बहुत ही अदभुत था ,हमे भी अपने बचपन की याद दिलाती है ।
होली खेल रहे बच्चों की टोली ने प्रतिष्ठित व्यक्तियों के फाड़े कपड़े
14 मार्च की सुबह युवाओं की टोली रंग खेलने घर से बाहर निकली , गाना बजाना खूब हुआ ,टोली के युवाओं ने एक दूसरे के कपड़ा फाड़ना शुरू कर दिया,बच्चों के इस कपड़ा फाड़ होली से कोई नहीं बचा, चाहे ओ अध्यापक हो या समाज सेवी,60 वर्षीय बुजुर्गों के भी कपड़े फाड़े गए।
समाज सेवी राजकुमार मौर्य का मानना है कि होली प्रेम सदभाव का महा पर्व है इस पर्व में इस तरह के उड़दंग से बचना चाहिए ,कई बार इस तरह के उड़दंग समाज पे भारी पड़ जाता है।और होली का पर्व फीका पड़ जाता है।इससे बचने की जरूरत है।

कई परिवार के बुजुर्ग दंपति अपने बच्चों के आने का इंतजार करते रहे ।बच्चे अपनी दुनिया में मस्त
समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने होली के पर्व पर किया गांव का भ्रमण,उन्होंने बताया कि कुछ परिवार ऐसे भी है जिनके घर में बुजुर्ग माता पिता अपने बेटे की आने की उम्मीद पर नजारे बिछाए बैठी थी ,लेकिन देर रात तक किसी के आने की खबर नहीं आई,उस घर में अकेले बैठे नजर आए ,
उनका दर्द साफ नजर आ रहा था
