
रिपोर्ट हिमांशु मौर्य
दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर वर्षों से चली आ रही प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर* तथा दुल्लहपुर परिसर में आने वाली *सड़क और बंद किए गए नाले* को पुनः चालू करने के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री *विनीत कुमार श्रीवास्तव* जी को ज्ञापन सोपा गया और उनको इस मामले से अवगत कराया गया जिससे जल निकासी की समस्या और यात्रियों को होने वाली समस्याओं पर ध्यान देने को कहा गया उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी इस पर काम किया जाएगा ।

इस दौरान दुल्लहपुर प्रधान हरिओम मद्धेशिया जखनियां प्रथम से भावी प्रत्याशी समाजसेवी जावेद आलम, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिकेत चौहान , सौहार्द एवं बंधुत्व मंच अमारी के सचिव जखनियां द्वितीय से भावी प्रत्याशी विश्वजीत कुमार , पंकज यादव, अंकित चौहान ,पंकज चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
